View Single Post
मेरा कोई नही है सब के सब मतलबी है
Old
  (#1)
ajay nidaan
nida
ajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud ofajay nidaan has much to be proud of
 
ajay nidaan's Avatar
 
Offline
Posts: 1,824
Join Date: Aug 2009
Location: Vaishali Nagar,Bhilai ,(Deep Vision & Analysis Thinkings then way )
Rep Power: 27
Love मेरा कोई नही है सब के सब मतलबी है - 7th September 2009, 10:32 PM

मेरा कोई नही है
सब के सब मतलबी है
अपना काम हो तो
चले आते है
और
काम न हो तो
पूछ्ते भी नही है
लोग आज के समाज के
क्या अपने और क्या बेगाने
सब बाते है कहने भर की
कोई किसी का नही होता
धोखा है समझ
जहां भरोसा होता है
वही दर्द अकेलेपन का सोता है
ओढकर आहे तेरी चाहत की
और ख्वाईश की कंपन मे
करवट बदले बगैर
वो मिट जाता है
तेरे प्यार के लिये
और
तेरे ज़मीर पर आहट
तक नही होती.

---------------------------------------------------------------
"
ये किस भंवर मे से"

बडा अफ़सोस होता है
जब कोई दर्द मे होता है
ये लमहा-लमहा
वो शख्स कतरा-कतरा
ही तो जीता है,
क्या करे ऐसे जीने का
एक-एक पल मे मरने का
ये किस भंवर मे से
आयी है ज़िन्दगी
जैसे कही खोई ज़िन्दगी,
गुमनाम सा है
चेहरा मेरा
सवाल आंखो
मे लिये एक दिन
एक नई बस्ती मे
आ गई ज़िन्दगी और देखा
वहां पर सब अपने जैसे है,
मगर फ़ितरत का
आईना टूटा हुआ निकला
उन शक्लो मे भी
कोई
अपना निकला.


Ajay Nidaan (09630819356)
http://www.anidaan.@gmail.com
All right reserved with Poet@Ajay nidaan

Kisi ek chehare ki talash me bhatakti rahee zindagi
par mila nahi zindagi ko apni pahchaan ka chehara.

 Send a message via ICQ to ajay nidaan Send a message via Yahoo to ajay nidaan Send a message via Skype™ to ajay nidaan 
Reply With Quote